MS Dhoni parties with Hardik Pandya ahead of making his national comeback. All-rounder Hardik Pandya has been out of action for over three months now because of a lower back injury that has been troubling him for some time. The 26-year-old underwent surgery in London successfully and he was seen sporting an exotic watch while posing on the hospital bed, leaving the fans amazed. Recently, Hardik revealed his plan to make a comeback in the middle of the series against New Zealand play the Indian Premier League and also the T20 World Cup next year.
भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शुमार पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से दूर हैं..इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान दोनों ही लास्ट बार एक साथ खेलते देखे गए थे..भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में रहे महेन्द्र सिंह धोनी तो विश्व कप के बाद से ही कोई मैच नहीं खेल सके हैं..महेन्द्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या को पार्टी मनाते हुए साथ देखा गया है..सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है...इसमें धोनी और पांड्या के अलावा उनके तीन अन्य साथी नजर आ रहे हैं..
#MSDhoni #HardikPandya #IndianCricketTeam